अगर आप रामायण (Ramayan) में रूचि रखते हैं तो आपको देवी सीता के भूमि में समाने की घटना का तो पता ही होगा । लेकिन यहाँ परेशानी ये है कि जिस स्थान पर सीताजी भूमि में समाहित हुई थी वो स्थान कोई व्यक्ति कहीं और बताता है तो दूसरा किसी अन्य स्थान पर। इससे किसी भी व्यक्ति का दुविधा में पड़ जाना स्वाभाविक है। तो आज के इस वीडियो में हम आपको वाल्मीकि रामायण (Valmiki Ramayan) के आधार पर आपकी इस दुविधा से आपको बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। तो आप बस ये Video देखिये और जान जाइये कि सत्य क्या है ?
मैं आप सभी को बताना चाहता हूँ कि मेरा उद्देश्य इनमें से किसी स्थान से जुड़ी किसी की भावना को आहत करना नहीं है बल्कि ये स्थिति स्थान स्थान पर बने सीता भूमि स्थलों के प्रचार से जो भ्रम उत्पन्न हुआ है उसके कारण हुई है।