Laxmi Jagdish Temple Goner Jaipur लक्ष्मी जगदीश मन्दिर गोनेर

Laxmi Jagdish Temple Goner:

lakshmi-jagdish-temple-goner
Lakshmi Jagdish Ji

जयपुर से जगभग 25 कि.मी दूर जयपुर-आगरा राजमार्ग पर चूलगिरी के पास गोनेर गांव है । यहाँ लक्ष्मी जगदीश मन्दिर लोक आस्था का केन्द्र है । लोकमान्यता है की भगवान लक्ष्मीनारायण की इस मूर्ति को “देवदास” नामक ब्राह्मण ने दैवीय प्रेरणा से खेत में से खोदकर निकला था तथा अकबर ने 800 बीघा जमीन मन्दिर को खेती के लिए दी थी । मंदिर में उसी ब्राह्मण “देवदास” के वंशज पुजारी का कार्य करते हैं । सभी परिवारों की क्रमानुसार बारी आती है । उसी के अनुसार वह परिवार पूजा व देखरेख का कार्य करता है । भगवान को सवा तीन सेर का राजभोग तथा रात के समय दूध का भोग लगाया जाता है । महाराज जगदीश का जन्म महोत्सव ज्येष्ठ शुक्ला तृतीया को मनाया जाता है। यह मन्दिर के प्रमुख उत्सवों में से एक है । फाल्गुन शुक्ला एकादशी, चैत्र कृष्णा द्वितीया तथा श्रावण शुक्ला एकादशी को यहाँ बड़े मेले लगते है । विजयदशमी और पवित्रा एकादशी पर बड़ी संख्या में लोग आते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *