Pipa Bhatiji Temple. Natata:
जयपुर से लगभग 15 किलोमीटर दूर नटाटा ग्राम स्थित है जो जयपुर दिल्ली मार्ग पर स्थित ग्राम कुंडा से पक्की सड़क द्वारा जुड़ा हुआ है। यहाँ भोमियाजी श्री वीर पीपा भाटीजी का मंदिर है। यहां प्रतिवर्ष चैत्र सुदी पूर्णिमा को मेले का आयोजन होता है। इनका समय ग्याहरवीं शताब्दी के आसपास मन जाता है। लोकविश्वास के अनुसार वे सात भाई थे तथा राजसेवा में वीरगति को प्राप्त हुए थे। तबसे ग्रामवासी वीर पीपाजी को भोमियाजी के रूप में पूजते हैं। जान आस्था के अनुसार पीपाजी की कृपा से चेचक शांत हो जाता है एवं अन्य रोगों का निवारण होता है। यहां आयोजित मेले में न केवल स्थानीय ग्रामवासी अपितु दूर-दूर के अन्य गाँवों तथा नगरों से भी श्रद्धालु आते हैं। मेले से पूर्व संध्या को भक्तजन मिलकर भजन गाते हैं तथा अगले दिन प्रातःकाल मंदिर जाकर भजन आरती तथा पूजन करते हैं।